Menu
blogid : 316 postid : 1173661

क्लेक्टर ने बदल दी रेड लाइट पर बैठी एक लड़की की जिदंगी

रोजाना हम सड़कों पर ऐसे कितने बच्चों को देखते हैं जो रेड लाइट पर खड़े होकर वहां से तेजी से गुजर रही गाड़ियों की रफ्तार थमने का इंतजार करते हैं. इसके पीछे होती है उनकी दो वक्त की रोटी की जरूरत. लेकिन हम में से ऐसे कितने लोग हैं जो ऐसे बच्चों के बारे में गंभीरता से सोचते हैं. शायद बहुत कम. लेकिन इन बातों से परे कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो दुनिया को एक नई सोच देते हैं. ऐसी ही एक मिसाल है एक कलेक्टर.


collector

गरीब बच्चों की किताबों के लिए भीख मांगता है ये ग्रेजुएट भिखारी


9 साल की छाया पारगी एक ऐसी ही अनाथ थी, जो दर-दर भटकने को मजबूर थी. एक दिन ऐसे ही भटकते हुए छाया ‘चाइल्ड लाइन मेंबर्स’ को मिली, जिसके बाद उन्होंने बच्ची की मदद के लिए उसे ‘मुस्कान’ नाम के एक अनाथालय भेज दिया, जहां छाया अन्य बच्चों के साथ बेहाल हो चुके अनाथालय में रहने लगी. अनाथालय की बदहाली के बारे में जब इलाके के कमिशनर सोलंकी को पता चला तो वो खुद इसका जायज़ा लेने पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात छाया से हुई. उन्हें छाया के सपने के बारे में भी पता चला कि भविष्य में वो एक अध्यापक बनना चाहती है.


reading

हैरान करने वाला बिल मिला जब इस व्यक्ति ने रेस्तरा में गरीब बच्चों को खाना खिलाया


छाया के इस सपने को पूरा करने के लिए सोलंकी ने इलाके के ‘शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के जिला’ (DIET) की प्रिंसिपल आभा मेहता को छाया का लोकल गार्जियन नियुक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने छाया को इंग्लिश मीडियम स्कूल में दाखिले का निर्देश दिया है, जिसकी निगरानी वो खुद करेंगे. इस तरह एक कलेक्टर ने रेड लाइट की खाक छान रही लड़की के सपनों को अमली जामा पहना दिया…Next


Read more

इस डेटिंग वेबसाइट से छात्राओं ने निकाला पैसे कमाने का अनोखा तरीका

क्या होगा अगर ग्रीस की तरह भारत में पैसे देना बंद कर दे बैंकों के एटीएम?

यहां के लोगों के लिए, पैसे पेड़ पर ही उगते हैं

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh