Menu
blogid : 316 postid : 746438

21वीं सदी में भी पाषाण कालीन जीवन जीते हैं ये बच्चे, जानिए इन मासूमों की संघर्ष भरी दास्तां

अक्सर हम रोल मॉडल उन व्यक्तियों को बनाते हैं जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में नए कीर्तिमान रचे हैं या जिन्होंने अपने कामों से एक नई मिशाल पेश की है. लेकिन कई बार वह बच्चे भी हमारे लिए रोल मॉडल बन जाते हैं जिन्होंने जिंदगी की शुरुआत अभी-अभी की है. उनके संघर्ष ही हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत बनते हैं. नीचे इनकी तस्वीर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं:


एक वक्त था जब शिक्षा लेने के लिए विद्यार्थी कई मील की दूरी को नापते हुए स्कूल पहुंचते थे. इसमें उन्हें खराब रास्तों और घने जंगलों से गुजरना पड़ता था तो कहीं नदी को भी पार करना पड़ता था. यानि कि उस समय विद्यार्थी अपनी जान को दांव पर लगाकर शिक्षा ग्रहण करते थे. यही विद्यार्थी आने वाले वक्त में महान लोगों की श्रेणी में अपना नाम लिखवा लेते थे, लेकिन आज के युग में इस तरह की स्थिति मिले तो शर्म आनी चाहिए उस व्यवस्था पर जो तकनीक की इस दुनिया में अपने देश के बच्चों को सरल और सुगम साधन नहीं दे पा रहे हैं.


यह तस्वीर नेपाल के एक जगह की है जहां पर स्कूल के बच्चे रोजाना अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर शिक्षा ग्रहण करते हैं.


image 0


यह तस्वीर खुद को विकासशील देश मानने वाले इंडोनेशिया के एक गांव की है जहां ये बच्चे रोजाना अपने रिस्क पर टूटे हुए ब्रिज को पार करते हुए स्कूल जाया करते थे.


कौन था वो जो समुद्र की गहराई में बसे अंधेरे को चीरकर उसके सामने आया


image 1


इस पिक्चर में भी बच्चे स्कूल जाने के लिए किसी खतरनाम ब्रिज को पार कर रहे हैं


Bridge 10


बहुत से स्कूलों के बारे में सुना था जहां बच्चों को पढ़ाई के अलावा खेल-कूद, म्यूजिक, डांस, एक्टिंग और अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के लिए हर साधन और सुविधा दी जाती है. यह चीन का एक ऐसा अनोखा स्कूल है जहां बच्चों को 20 मिनट सोने की छूट दी जाती है, ताकि वह और अच्छी तरह से पढ़ाई करें.


Read: बिल्ली के रूप में दुनिया में आया ‘स्पाइडर मैन’, इसके स्टंट देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे


children


इस तस्वीर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इंसान का चरित्र एक जानवर के प्रति कैसा होना चाहिए.


image 4


इस नन्हे से बच्चे का संघर्ष जरूर आपके लिए प्रेरणा का काम करेगा


inspire student 1


स्कूल चले हम


अगर ये नेता नहीं होते तो सलमान खान कई शादियां कर चुके होते, जानिए आखिर क्यों अब तक सलमान खान शादी नहीं कर पाए


long walks 1


अरे भाई क्या कर रहे हो, मारोगे क्या इन बच्चों को


Trike2


पढ़ते चलो


रात का अंधेरा, सुनसान रास्ता और एक दहशत से भरा मजाक…क्या हुआ


Aral


मन में कुछ सपना है जिसे पूरा करके ही रहुंगी


Student5


मेरा भी हक है कि मैं अपने बच्चों को शिक्षा दूं


यह घटनाएं धरती पर किसी बड़ी अनहोनी की ओर इशारा करती हैं


students1


कुछ बन के दिखाना है


Study1


हम भी पढ़ेंगे


Edu


चाहे प्रलय आ जाए हम तो शिक्षा लेकर रहेंगे


Read: यह जुड़वा बच्चों की ऐसी कहानी है जिसे सुनकर किसी के भी आंसू


Magaral



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh